महिला कांग्रेस वर्कर्स पर वाटर कैनन का इस्तेमाल, 1100 रुपये वादे को लेकर प्रदर्शन



चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा की ओर मार्च कर रहीं महिला कांग्रेस वर्कर्स पर चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता 1100 रुपये की आर्थिक सहायता के वादे को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं।  

आज बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस वर्कर्स पंजाब कांग्रेस भवन में एकत्र हुईं। जब वे पंजाब विधानसभा की ओर मार्च करने लगीं, तो चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस भवन के पास ही बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें छोड़ीं। इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौके पर मौजूद थे।

Previous Post Next Post