मणिपुर: मणिपुर के सेनापति जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बीएसएफ जवानों को ले जा रहा एक वाहन इम्फाल-दीमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांगौबंग गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, वाहन ओवरलोड था, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई। सभी जवान एक ही बटालियन से संबंधित थे और नागालैंड के झदीमा में तैनात थे, लेकिन हाल ही में मणिपुर में बिगड़ते हालात के कारण उन्हें वहां तैनाती दी गई थी। हादसे के समय जवान कांगपोकपी से अपनी क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ड्यूटी पूरी कर मयांगखांग स्थित बेस कैंप लौट रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब स्थिति और वाहन के ओवरलोड होने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। इस घटना पर उच्च अधिकारियों ने शोक जताया है और सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने तथा घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है।