केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में मुकदमा, अगली सुनवाई 31 मई को

 


नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना नदी पर दिए गए बयान के बाद हरियाणा में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। सोनीपत में नहरी विभाग के अभियंता आशीष कुमार की शिकायत पर दर्ज केस में आज कोर्ट में पेशी के आदेश थे, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। उनकी ओर से वकील ने कोर्ट में दलील दी कि यह मामला स्पेशल कोर्ट में ही सुना जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने केजरीवाल पर न्यायालय की अवमानना और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निशाना साधा।

Previous Post Next Post