अमृतपाल सिंह के सात साथी पंजाब लाए गए, अदालत ने दिया 4 दिन का रिमांड

 


अमृतसर:  खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को बीती रात अमृतसर लाया गया। पुलिस ने उन्हें रातभर किसी अज्ञात स्थान पर सुरक्षित रखा। आज सुबह उन्हें अमृतसर की अजनाला अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने चार दिन का रिमांड मंजूर किया।  

पंजाब पुलिस की विशेष टीमों ने अमृतपाल के साथियों को दो समूहों में डिब्रूगढ़ से दिल्ली लाया। देर शाम दिल्ली पहुंचने के बाद, रात में उन्हें अमृतसर भेज दिया गया। आज सुबह सभी साथियों को अदालत में पेश कर फरवरी 2023 में थाने पर हुए हमले के मामले में रिमांड हासिल किया गया।  

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने इन सभी पर लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) को जारी रखने से इनकार कर दिया है। इसके बाद, छह दिन पहले पंजाब पुलिस अमृतपाल के साथियों को लाने के लिए असम के डिब्रूगढ़ पहुंची थी।

Previous Post Next Post