करनाल: बुजुर्ग दुकानदार को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार



करनाल: हरियाणा के करनाल में एक बुजुर्ग कपड़ा दुकानदार को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली 5 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने नौकरी के बहाने बुजुर्ग को अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की।  

दरअसल, बुजुर्ग की कपड़े की दुकान पर एक महिला अकसर सामान खरीदने जाती थी, जिससे उसकी जान-पहचान हो गई। बाद में महिला ने बुजुर्ग को अपनी एक जानकार लड़की को नौकरी पर रखने का सुझाव दिया और उसे घर बुला लिया। जब बुजुर्ग उनके घर पहुंचा, तो महिलाओं ने उसे नशीला पदार्थ मिला पानी पिला दिया। बुजुर्ग के बेहोश होते ही महिलाओं ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की मांग की।  

बुजुर्ग ने पहले 30 हजार रुपए दिए और जब 50 हजार रुपए और देने गया, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद 2 और महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य महिला की तलाश जारी है।  

पुलिस ने बताया कि यह महिलाओं की पहली वारदात थी और वे ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप के जरिए पैसे ऐंठने की योजना बना रही थीं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और उनसे ब्लैकमेल की गई रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Previous Post Next Post