अंबाला में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर



अंबाला: अंबाला के बलदेव नगर चौराहे पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने हिसार से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस करीब 300 मीटर तक घसीटती चली गई।  

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, बलदेव नगर चौराहे पर यातायात बाधित हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू किया।  

हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post