हरिद्वार : हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आरपीएफ के एक सिपाही ने हुगली एक्सप्रेस के नीचे सिर रखकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद स्टेशन पर सनसनी फैल गई।
मृतक सिपाही की पहचान अरविंद तोमर के रूप में हुई है, जो एक माह पूर्व रतलाम, मध्य प्रदेश से हरिद्वार ट्रांसफर होकर आए थे। जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सिपाही के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।