पानी के टैंक में गिरने से अढ़ाई साल के बच्चे की मौत



बहादुरगढ़ :बुधवार देर शाम मातन गांव में अपने मामा के घर आए अढ़ाई साल के विराट की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, घर में मौजूद पानी का टैंक अनजाने में खुला रह गया था। खेलते-खेलते विराट टैंक के पास पहुंचा और अचानक उसमें गिर गया। परिजनों ने जब बच्चे को टैंक में गिरा देखा, तो उसे बचाने के लिए नाना जगदीश ने काफी कोशिश की। बच्चे को बाहर निकालने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा माना गया है। गुरुवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।  इस हादसे से परिवार और गांव में गम का माहौल है।

Previous Post Next Post