
टोहाना: सीआईए टोहाना पुलिस ने नशा सप्लायर को काबू कर उसके कब्जे से करोड़ों रुपये की 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की, जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के बखोरा गांव के रहने वाले जगसीर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाब के अमृतसर से यह नशा लेकर आया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
बैग से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि सीआईए इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम नशा रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। जब पुलिस टीम इंदिरा कॉलोनी टोहाना के पास पहुंची, तो एक युवक को संदिग्ध रूप से आते देखा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जगसीर बताया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं तार
एसपी ने बताया कि आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा की उम्र करीब 27 साल है, जो पहले पिकअप ड्राइवरी करता था। कुछ समय से वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया। एसपी ने कहा कि आरोपी के अमृतसर से नशा लाने की बात को देखते हुए पाकिस्तान से इसके तार जुड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में गंभीरता से जांच की जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
आरोपी पहले दो बार अमृतसर से नशा लाकर एजेंट के रूप में सप्लाई कर चुका है, लेकिन इस बार उसने खुद ही सप्लायर से नशा लाकर बेचने का प्रयास किया। एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक नशीले पदार्थों के 33 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।