चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने आज शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने का काम जारी रखा है। पुलिस जल्द ही यहां वाहनों की आवाजाही बहाल करेगी।
बुधवार को पंजाब पुलिस ने 13 महीनों से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करवा दिया था। इसके बाद अब हाईवे पर जेसीबी, हाइड्रा और अन्य मशीनों की मदद से सीमेंट के बैरिकेड हटाए जा रहे हैं। वही इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो निगरानी रखते हुए बैरिकेड हटाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित कर रहा है।
Tags
_पंजाब-चंडीगढ़