संगरूर: सिविल सर्जन संगरूर ने जिले के सभी सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स (SMO) को आपातकालीन हालातों में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।
जिले के संगरूर, सुनाम, धूरी, भवानीगढ़, लहरा, कौहड़ियां, दिड़बा, लोंगोवाल, शेरपुर और मूनक के अस्पतालों के SMO को 19 मार्च की रात से अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं।
सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रशासन को किसी भी आपातकालीन स्थिति, हड़ताल या अप्रत्याशित घटना को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने को कहा है। इसके साथ ही, आपातकालीन विभाग में आने वाले मरीजों को तुरंत और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह तैयार रहे।
Tags
_पंजाब-चंडीगढ़