फतेहाबाद: रविवार को फतेहाबाद के सिरसा रोड पर एक निशान कंपनी की टिरानो गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी शादी समारोह में शामिल होने के लिए हिसार जा रही थी। समय रहते चालक की सूझबूझ से गाड़ी में सवार सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गाड़ी चालक अजय कुमार ने बताया कि वह किराए पर गाड़ी चलाता है। रविवार दोपहर वह डिंग मंडी से हिसार के एक शादी समारोह में सवारियों को लेकर जा रहा था। जब वह सिरसा रोड के पास पहुंचा तो गाड़ी के क्लच ने अचानक काम करना बंद कर दिया। नीचे उतर कर देखने पर गाड़ी से धुआं निकलता दिखा।
अजय ने तुरंत गाड़ी में बैठी सात सवारियों, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड कर्मचारी छैलू राम ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।