लद्दाख में सेना के काफिले पर भूस्खलन का कहर, पंजाब के दो जवान शहीद



लद्दाख: लद्दाख की घाटियों में देश की सेवा कर रहे पंजाब के दो जांबाज़ जवानों ने बुधवार को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। पठानकोट जिले के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और गुरदासपुर के दीनानगर के गांव शमशेरपुर निवासी नायक दलजीत सिंह लद्दाख में आए भूस्खलन की चपेट में आ गए। सेना का एक काफिला अचानक लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया, जिसमें ये दोनों अधिकारी शहीद हो गए। वहीं, इस हादसे में तीन अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की खबर मिलते ही दोनों शहीदों के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव शमशेरपुर में जैसे ही नायक दलजीत सिंह की शहादत की खबर पहुंची, परिवार और ग्रामीणों का दुख फूट पड़ा। चारों ओर गम का माहौल है और हर आंख नम है। इसी तरह पठानकोट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह को जून महीने में ही पदोन्नति मिली थी।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि शहीदों के पार्थिव शरीर को आज लद्दाख से पठानकोट एयरबेस लाया जाएगा। वहां से उन्हें उनके पैतृक गांवों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। नायक दलजीत सिंह को गुरदासपुर जिले के गांव शमशेरपुर में और लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह को पठानकोट में अंतिम संस्कार दिया जाएगा।

देश ने दो वीर सपूतों को खो दिया है जिन्होंने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। सरकार और सेना की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।

Previous Post Next Post