हरियाणा महिला आयोग के आदेश पर हनीट्रैप के आरोप में महिला गिरफ्तार, बलात्कार के झूठे केस से कर रही थी ब्लैकमेल



पंचकूला: पंचकूला स्थित हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के निर्देश पर एक महिला को हनीट्रैप और बलात्कार के झूठे केस से ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान गुरुग्राम निवासी कृतिका के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने एक युवक के खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करवाया और फिर समझौते के एवज में मोटी रकम की मांग की।

गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस ने इस महिला को पूछताछ के लिए पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित महिला आयोग कार्यालय में बुलाया था। चेयरपर्सन रेनू भाटिया को जब ठोस साक्ष्य मिले, तो उन्होंने मौके पर ही महिला की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला ने आयोग कार्यालय से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बाहर ही पकड़ लिया।

महिला पर युवक और उसके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, झूठे केस में फंसाने और पैसों की मांग करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पूछताछ के दौरान महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो गया। आयोग को प्राप्त सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग और चैट्स से पुष्टि हुई कि यह कोई रेप का मामला नहीं बल्कि सुनियोजित हनीट्रैप था।

महिला ने बुधवार सुबह फिर से युवक के घर जाकर हंगामा किया ताकि समझौते का दबाव बनाया जा सके। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर करोड़ों की डीलिंग में शामिल थी और उसके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं है। महिला आयोग ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसकी तकनीकी जांच फरीदाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि आयोग महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जो महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में आयोग निष्पक्ष जांच करेगा ताकि निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में न फंसाया जा सके।

Previous Post Next Post