भरमौर आपदा: केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने अधिकारियों से लिया जायजा, हुई 36 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति की पुष्टि



भरमौर: पठानकोट-चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को आपदा के दौरान करीब 36 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को 60.70 करोड़, जल शक्ति विभाग को 16.81 करोड़ और विद्युत विभाग को 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह जानकारी भरमौर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य, दुर्गादास उइके को भरमौर के अधिकारियों ने रिपोर्ट में दी।

भरमौर दौरे के दौरान आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और विद्युत बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर भरमौर-पांगी के विधायक डॉ. जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे। एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि आपदा के दौरान मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें चिनूक और एमआई-17 हैलीकॉप्टर द्वारा 588 यात्रियों को सकुशल भरमौर से चम्बा एयरलिफ्ट किया गया।

एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल ने बताया कि इस आपदा में 22 लोगों की मौत हुई। इनमें सड़क दुर्घटना में 3, मणिमहेश और कुगती परिक्रमा के दौरान 17 और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण 2 लोगों की जान चली गई। चम्बा से भरमौर के बीच सबसे अधिक नुकसान लूणा, रूंगड़ी, दुर्गेठी धार, लोथल और कलसुई क्षेत्रों में हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

इससे पूर्व मंत्री ने चौरासी मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेज राम भारद्वाज, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरमिंदर चौणा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग मीत सिंह, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राकेश मरोल, एसडीओ विद्युत किशन चंद और एसएचओ बाबू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post