बेटियां पैदा नहीं होतीं, बल्कि अवतरित होती हैं : प्रो. गणेशी लाल



सिरसा (सतीश बंसल): हारे का सहरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव कंवरपुरा के सरकारी स्कूल में आयोजित भोग सरामणि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि यदि दुनिया में किसी को जन्म लेना है या धरती पर भगवान का अवतार होना है, तो उसे मां की गोद का सहारा लेना होगा। प्रो. गणेशी लाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “बेटियां पैदा नहीं होतीं, बल्कि अवतरित होती हैं, क्योंकि वे आदिशक्ति का रूप हैं। इसलिए अपनी मां की पूजा करें।”

इस अवसर पर सिंगला परिवार की तीनों पीढ़ियों — प्रो. गणेशी लाल, पुत्र मनीष सिंगला और पौत्र लक्ष्य सिंगला — का स्कूल प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। मनीष सिंगला ने कहा कि कामयाबी का मूलमंत्र केवल मां की पूजा है। उन्होंने बताया कि मां की सेवा करने से जीवन में भगवान की कृपा बनी रहती है और उदाहरण देते हुए गायिका लता मंगेशकर के अनुभव साझा किए।

मनीष सिंगला ने बच्चों को अहंकार त्यागने और मौन रहने की कला सीखने की सीख दी और मां को समर्पित भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। ट्रस्ट द्वारा बच्चों में बोतलें वितरित की गईं और स्कूल प्राचार्य को लॉयंस क्लब की तरफ़ से सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथ से भोजन भी किया।

कार्यक्रम में निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिजारनिया, रवीना, मुरारीलाल, एसएमसी प्रधान कैलाश ढाका, ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह, प्राचार्य हरवेल सिंह, देवीलाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आतिश, कृष्ण पिलानिया, देवेन्द्र, रमेश बाना, सुखमंदर, मीना भाटिया, संतोष गोयल, सीमा रानी, सुदीप, राजेश, सुरजीत, सज्जन, अजय सेठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Previous Post Next Post