लुधियाना के जगराओं में नकली महंत बने युवकों ने लोगों से जबरन वसूले पैसे, असली महंतों ने दी सज़ा



लुधियाना: जगराओं के वार्ड नंबर 12 में कुछ युवक खुद को महंत (खुसरे) बनाकर लोगों से जबरन पैसे वसूलते पकड़े गए। ये युवक महिलाओं के कपड़े और मेकअप कर वधाई के नाम पर राहगीरों और दुकानदारों से पैसे मांग रहे थे।

सूचना मिलते ही असली महंत मौके पर पहुंचे और नकली महंतों से पूछताछ की। सही जवाब न दे पाने पर जब वे भागने लगे तो लोगों की मदद से पकड़ लिए गए। असली महंतों ने पहले उनकी पिटाई की और फिर उनके बाल काटकर सबक सिखाया।

महंत राजू ने बताया कि कुछ युवक ढाबों और बस-कार यात्रियों को निशाना बनाकर पैसों की वसूली करते हैं, जिससे महंत समाज की बदनामी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि असली महंत कभी किसी को मजबूर नहीं करते, बल्कि केवल खुशी के मौकों पर ही घरों में वधाई लेने जाते हैं। राजू महंत ने कहा कि इस तरह की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं।

Previous Post Next Post