नई दिल्ली: एशिया कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हार से आहत पाकिस्तान अब इस घटना को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देख रहा है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिससे पड़ोसी देश में नाराजगी और खीझ साफ नजर आई।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि मई के संघर्ष में भारत को हार और अंतरराष्ट्रीय अपमान का सामना करना पड़ा था, जिसे ऐसे “सस्ते नाटकों” से नहीं भुलाया जा सकता। आसिफ ने यह भी दावा किया कि उस संघर्ष में पाकिस्तानी सेना ने भारत के छह विमान मार गिराए थे।
पाकिस्तानी मीडिया और नेताओं का कहना है कि टीम इंडिया का खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना उनके देश का अपमान है। वहीं, भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि “कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।” उनका इशारा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसमें पाकिस्तान की संलिप्तता की ओर था। सूर्यकुमार के इस बयान ने पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ा दी है।