जौनपुर में कोयला कारोबारी दो भाइयों की गोलियों से हत्या, इलाके में दहशत



जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय शाहजहां और उनके छोटे भाई 45 वर्षीय जहांगीर के रूप में हुई है।

शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे घर

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई रात करीब 11:30 बजे अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दोनों भाई मोटरसाइकिल से गिर पड़े।

परिजन और ग्रामीणों का हाल

गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे अपराधी मौके से भाग निकले। इस हमले में दोनों भाइयों की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वारदात के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। जिस जगह फायरिंग हुई, वहां खून के धब्बे और गोलियों के खोखे बिखरे पड़े थे।


Previous Post Next Post