इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में मायके में रह रही एक नवविवाहिता ने पति से फोन पर हुई कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग और मानसिक प्रताड़ना से युवती को परेशान कर रहे थे।
घटना और प्रताड़ना का विवरण
मृतका: अनामिका उर्फ खुशबू (20 वर्षीय), जो फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोरापुरा निवासी प्रमोद कुमार यादव की इकलौती पुत्री थी।
विवाह: खुशबू की शादी 29 अप्रैल 2025 को चौबिया थाना क्षेत्र के कांकरपुरा निवासी संदीप कुमार यादव से हुई थी, जो भारतीय सेना में आर्मी के पद पर असम में तैनात है।
दहेज की मांग: परिजनों ने बताया कि शादी धूमधाम से की गई थी, लेकिन विवाह के कुछ ही समय बाद से ससुराल पक्ष के लोग इटावा में एक प्लॉट लाने की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर बेटी को आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा।
आत्महत्या: कुछ दिन पहले ससुरालियों ने खुशबू को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मायके लौटने के बाद भी उसका पति फोन पर उसे धमकाता रहता था। बुधवार शाम करीब पांच बजे पति का फोन आया, जिसके बाद खुशबू कमरे में गई और कुछ देर बाद उसकी लाश साड़ी के फंदे से लटकती हुई पाई गई।
पुलिस कार्रवाई
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति संदीप यादव, जेट, जेठानी और ससुर पर दहेज उत्पीड़न, धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोपों के तहत दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।पुलिस अब मामले की विस्तृत जाँच कर रही है।