10,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट कल से बंद: निर्माण कार्य के चलते इस बार देर से हो रहा है शटडाउन



पालमपुर, हिमाचल प्रदेश: लगभग 10,000 फुट की ऊँचाई पर स्थित सुप्रसिद्ध श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट कल, 1 दिसंबर को विधिवत रूप से बंद कर दिए जाएँगे। सामान्यतः 15 नवंबर को कपाट बंद करने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार मौसम के साफ़ रहने और मंदिर के नए भवन का निर्माण कार्य जारी रहने के कारण कपाटबंदी में देरी हुई है। अब मंदिर के कपाट आगामी वर्ष मार्च में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाएँगे।

निर्माण कार्य ने पकड़ी गति: ट्रिपल लेयर छत पूर्ण

वर्ष 2014 में रहस्यमयी आग से मंदिर परिसर के जलकर राख हो जाने के बाद से नए भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था। हालाँकि, धन की कमी और कार्य की असेसमेंट न होने के कारण निर्माण में देरी हुई थी, परंतु इस वर्ष सरकार की ओर से अतिरिक्त धनराशि जारी की गई है, जिससे काम में तेज़ी आई है। इस वर्ष मंदिर में ट्रिपल लेयर छत डालने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि मंदिर के अंदर के इंटीरियर का कार्य किया जाना शेष है, जिसके लिए डिज़ाइनदार लकड़ी के पैनल की ढुलाई आरंभ की गई है।

कलश और सनातन पताका स्थापित

इस वर्ष मंदिर के ऊपर कलश तथा सनातन पताका की स्थापना भी कर दी गई है। इसके लिए विशेष रूप से मुरादाबाद से कलश तैयार करवाया गया है, जिस पर विशेष कोटिंग की गई है ताकि मौसमीय परिस्थितियों के कारण उसकी चमक खराब न हो। इसके ऊपर एविएशन लाइट भी स्थापित की गई है, जिस कारण मंदिर अब दूर से भी दिखाई देता है।

पानी की कमी और ठंड के कारण कार्य रोकने का निर्णय

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और निर्माण कार्य के लिए पानी की कमी होने के कारण भी निर्माण कार्य को रोकने का निर्णय लिया गया है। निर्माण सामग्री की ढुलाई में जुटे घोड़ों तथा खच्चरों के लिए भी रास्ते में पानी की कमी हो गई है। वहीं अधिक ऊँचाई पर होने के कारण तापमान में भी भारी कमी आई है, जिससे काम करना कठिन हो रहा है। यद्यपि इस बार अधिक बारिश के कारण गत वर्ष की अपेक्षा मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम रही, फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुँच रहे हैं।


Previous Post Next Post