गोहाना सिंचाई विभाग कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा: दो सेल से 35 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, नियमों के खिलाफ रखे गए थे अलग-अलग हाजिरी रजिस्टर



गोहाना: गोहाना में सिंचाई विभाग के कार्यालय में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक रेड मारी। टीम को शिकायत मिली थी कि विभाग में कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुँचते और हाजिरी रजिस्टरों में अनियमितताएँ पाई जा रही हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए टीम ने मौके पर पहुँचकर रिकॉर्ड की जाँच की।

जाँच के दौरान विभाग के 2 अलग-अलग सेल में भारी लापरवाही पाई गई। पहले सेल में कुल 39 कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले, जबकि 18 ड्यूटी पर उपस्थित थे। वहीं निर्माण सेल में 15 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर टीम ने यह रेड की। जाँच में यह भी सामने आया कि विभाग में अलग-अलग हाजिरी रजिस्टर रखे गए थे, जबकि नियमों के अनुसार केवल एक ही रजिस्टर होना चाहिए। इसके अलावा, साइट पर जाने वाले कर्मचारियों की आने-जाने की कोई एंट्री दर्ज नहीं थी। टीम ने सभी रिकॉर्ड की जाँच के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली है और आगामी कार्रवाई के लिए विभाग को भेजी जाएगी।



Previous Post Next Post