पंजाब में ई-चालान का कहर: 2024 में 3.98 लाख लोगों के कटे ₹83 करोड़ के चालान, एक साल में चालानों की संख्या हुई 4 गुना



लुधियाना: पंजाब में ई-चालान सिस्टम लागू होने के बाद वर्ष 2024 में 3.98 लाख लोगों के 83 करोड़ रुपए के ई-चालान काटे गए हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक रिपोर्ट पेश कर यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के बड़े शहरों में ई-चालान सिस्टम लागू करने के बाद एक ही साल में चालान की संख्या चार गुना बढ़ गई है, यानी हर 2 मिनट में 'तीसरी आँख' (कैमरा) एक चालान काट रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ वर्ष 2023 में 72,191 चालान हुए थे, वहीं 2024 में यह आँकड़ा बढ़कर 3,97,839 तक पहुँच गया। सरकार योजनाबद्ध तरीके से ई-चालान सिस्टम लागू कर रही है, जिसकी वजह से चालानों में यह बड़ा इजाफ़ा हुआ है। साल 2024 में काटे गए कुल ₹83 करोड़ के चालानों में से ₹52.26 करोड़ रुपये की राशि वाहन चालकों द्वारा जमा करवाई जा चुकी है, जबकि ₹30.94 करोड़ रुपये की राशि अभी भी पेंडिंग है।

पंजाब के बड़े शहरों मोहाली, लुधियाना, अमृतसर और जालंधर में ई-चालान सिस्टम लागू किया गया है, जिसके कारण इन जिलों में वाहन चालकों पर तेजी से चालान हो रहे हैं। मोहाली जिले में अकेले 400 कैमरे लगाए गए हैं। हालाँकि, वाहन चालक अभी भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से चालानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में ट्रैफिक विभाग ने उन 6,800 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था, जो अपने चालान जमा नहीं करवा रहे थे, और उनकी जानकारी वाहन पोर्टल पर भी दर्ज कर दी गई थी।



Previous Post Next Post