वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: रेलवे ने नई दिल्ली-कटरा रूट पर 4 ट्रिप के लिए आरक्षित स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का किया ऐलान


कटड़ा: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे अधिकारियों ने खुशखबरी दी है। दरअसल, रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए आरक्षित स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस विशेष सेवा का संचालन दिसंबर माह में दो-दो ट्रिप के लिए निर्धारित किया गया है, जिसके माध्यम से यात्रियों को धार्मिक यात्रा के लिए सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

नई दिल्ली से कटरा के लिए ट्रेन संख्या 04081 का संचालन 12 व 13 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 05:22 बजे जालंधर कैंट पहुँचकर दोपहर 12 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुँचेगी। वहीं, कटरा से नई दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 04082 का संचालन 13 व 14 दिसंबर को होगा। यह ट्रेन कटरा से रात 9:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:45 बजे जालंधर कैंट और रात 10 बजे दिल्ली पहुँचेगी। इस स्पैशल एक्सप्रेस में एसी कोच और स्लीपर कोच शामिल किए गए हैं।



Previous Post Next Post