नई दिल्ली: स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए साल की पहली बड़ी सेल की तारीखों का ऐलान हो गया है। अमेज़न 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026' आगामी 16 जनवरी से शुरू होने जा रही है, जबकि प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 15 जनवरी की आधी रात से ही लाइव हो जाएगी। इस सेल में SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल के टीज़र पेज ने आईफोन के साथ-साथ कई प्रीमियम एंड्रॉयड फोंस की कीमतों से पर्दा उठा दिया है, जिसमें आईफोन 15 अब तक की अपनी सबसे कम कीमतों में से एक पर उपलब्ध होगा।
Apple के चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी डील iPhone 15 पर है, जो बैंक ऑफर्स के साथ मात्र ₹50,249 में मिलेगा। इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज पर भी भारी छूट दी जा रही है। सेल के दौरान iPhone 17 Pro को ₹1,25,400 (MRP ₹1,34,900) और iPhone 17 Pro Max को ₹1,40,400 (MRP ₹1,49,900) में खरीदा जा सकेगा। साथ ही, कंपनी के नए स्लिम मॉडल iPhone Air की कीमत भी घटकर ₹91,249 रह जाएगी। एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के जरिए इन कीमतों को और भी कम किया जा सकता है।
Android सेगमेंट में भी जबरदस्त मुकाबले की तैयारी है। OnePlus 15 को ₹68,999 की आकर्षक कीमत पर लिस्ट किया गया है, वहीं बजट सेगमेंट में Samsung Galaxy M17 5G मात्र ₹12,999 में उपलब्ध होगा। प्रीमियम एंड्रॉयड चाहने वालों के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra पर ₹10,000 तक की बचत का मौका होगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹1,19,999 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, iQOO 15 (₹65,999) और OnePlus 15R (₹44,999) जैसे मॉडल्स पर भी तगड़े डिस्काउंट रिवील किए गए हैं।