बीएमसी पर बीजेपी–शिवसेना (शिंदे) का परचम: एग्जिट पोल में महायुति को प्रचंड बहुमत, ठाकरे भाइयों की जोड़ी पिछड़ी



मुंबई: देश की सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव के लिए गुरुवार शाम मतदान संपन्न होते ही आए एग्जिट पोल्स ने मुंबई की सियासत में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (महायुति) को 227 वार्डों में से 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े (114) से कहीं ज्यादा है। दूसरी ओर, करीब दो दशक बाद साथ आए ठाकरे बंधु—उद्धव ठाकरे (Shiv Sena UBT) और राज ठाकरे (MNS)—का गठबंधन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करता नहीं दिख रहा है और इसे केवल 58 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

The exit poll data suggests a significant shift in Mumbai's political landscape, with the BJP-led alliance projected to secure a 42% vote share. दिलचस्प बात यह है कि इस बार उत्तर भारतीय मतदाताओं का करीब 68% झुकाव महायुति की तरफ देखा गया है, जबकि ठाकरे गठबंधन को 49% मराठी वोटों पर बढ़त मिलने का अनुमान है। कांग्रेस, जो इस बार अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी, उसे मात्र 12 से 16 सीटें मिलने की संभावना है। बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इन नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ठाकरे परिवार अब मुंबई की जनता की नब्ज नहीं पहचान पा रहा है।

With polling concluded for all 29 municipal corporations across Maharashtra, the focus now shifts to the official results scheduled for tomorrow, January 16. मुंबई के साथ-साथ पुणे, ठाणे और नागपुर जैसे शहरों में भी मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मुंबई में करीब 28,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है ताकि वोटों की गिनती शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। यदि एग्जिट पोल के नतीजे हकीकत में बदलते हैं, तो यह शिवसेना के इतिहास में पहली बार होगा जब बीएमसी की सत्ता पर ठाकरे परिवार का कब्जा पूरी तरह खत्म हो जाएगा और बीजेपी का अपना मेयर बनने की राह साफ हो जाएगी।



Previous Post Next Post