मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना रिफाइनरी पुलिस ने 15 दिन पहले हुई एक महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतका के पति और उसके शातिर अपराधी मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात बरेली हाईवे बाईपास के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और शव को खेत में फेंककर फरार हो गए थे। इस सफल ऑपरेशन के साथ ही पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Technical surveillance and CCTV footage led the police to identify the victim as Anita, whose body was found on December 28, 2025, in a wheat field near Ranchi Bangar. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पति राकेश ने ही अपने दोस्त ललित उर्फ मंगल के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। 27 दिसंबर की रात दोनों अनीता को सुनसान इलाके में ले गए और वहां ललित की जैकेट के फीते से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। सोमवार रात जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से ललित घायल हो गया।
Lalit, who assisted the husband in this gruesome crime, is revealed to be a notorious criminal with 19 cases of robbery, attempted murder, and theft registered against him. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और हत्या में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद कर ली है। राकेश पर अपनी पत्नी की हत्या और पुलिस टीम पर हमला करने की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी मथुरा ने इस खुलासे को अंजाम देने वाली टीम की सराहना की है। इलाके में इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस की सक्रियता की चर्चा हो रही है।