ऊना जिले में शराब ठेकों की नीलामी-- 17 यूनिट 2.79 प्रतिशत अधिक दर पर नीलाम, 6 यूनिट के लिए दोबारा लगेगी बोली

 


ऊना:  ऊना जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया का एक चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह नीलामी ऊना के डीआरडीए सभा कक्ष में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई। पूरी प्रक्रिया उपायुक्त जतिन लाल की देखरेख में संपन्न हुई।


उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 23 यूनिटों के अंतर्गत 155 शराब की दुकानों की नीलामी प्रस्तावित थी। इनका कुल आरक्षित मूल्य 118 करोड़ 92 लाख 68 हजार 150 रुपये था। इनमें से 17 यूनिटों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरीकर ली गई है, जिनका कुल आरक्षित मूल्य 93 करोड़ 32 लाख 36 हजार 966 रुपये था। ये यूनिटें 2.79% की वृद्धि के साथ 95 करोड़ 92 लाख 99 हजार 177 रुपये में नीलाम हुईं। शेष 6 यूनिटों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि को आयोजित की जाएगी।

नीलामी प्रक्रिया के दौरान 6 यूनिट के लिए कोई बोली नहीं लगी। इनमें पंडोगा, अजोली, हरोली, बसाल, थानाकलां और भरवाईं यूनिट शामिल हैं। इनकी पुनः नीलामी की जाएगी, जिसके लिए नई तिथि जल्द घोषित होगी।


Previous Post Next Post