जम्मू: घाटी में मौसम शुष्क, 26-27 मार्च को हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना

  



जम्मू: घाटी में मौसम शुष्क बना हुआ है और मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है। वीरवार को भी श्रीनगर सहित कई इलाकों में धूप खिली रही, जिससे ठंड में कमी महसूस की गई।  

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि 26 और 27 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के कारण कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश हो सकती है, हालांकि अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।  

हाल ही में 19 और 20 मार्च को भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही बना रहा।  

श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य स्थानों पर काजीगुंड में 5.4, पहलगाम में 3.2, कुपवाड़ा में 5.3, कुकरनाग में 5.2 और गुलमर्ग में -1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Previous Post Next Post