सीआईए तावडू ने 35 लाख की अवैध शराब पकड़ी, ट्रक चालक गिरफ्तार


नूह: सीआईए तावडू ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केएमपी मार्ग पर 35 लाख रुपये की शराब बरामद की है। शराब की यह खेप लकड़ी के बुरादे की बोरियों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक से 464 पेटियां बरामद की, जिनमें कुल 5568 बोतलें अंग्रेजी शराब थीं। ट्रक चालक जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।  


सूचना पर की गई कार्रवाई

डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम सीआईए तावडू टीम को सूचना मिली थी कि जितेंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र का निवासी, एक शराब ठेकेदार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। शराब को दिल्ली से खरीदकर जबलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन कागजों में इसे पठानकोट का माल दिखाया गया था।  


टोल प्लाजा पर नाकाबंदी

धुलावट टोल प्लाजा के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ ही देर में ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 464 पेटियां शराब बरामद हुईं।  


पिछले हफ्ते भी पकड़ी गई थी 70 लाख की शराब

13 मार्च को भी नूंह सीआईए ने दिल्ली-बडौदा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 70 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की थी। एक हफ्ते में करीब एक करोड़ रुपये की शराब जब्त कर नूंह पुलिस ने तस्करों पर सख्त कार्रवाई की है।

Previous Post Next Post