
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने से केंद्र सरकार के 36 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
सीतारमण ने बताया कि 1 मार्च 2025 तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या लगभग 36.57 लाख और 31 दिसंबर 2024 तक पेंशनभोगियों की संख्या 33.91 लाख हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें वेतन, पेंशन, भत्तों और महंगाई भत्ते से संबंधित संशोधनों पर आधारित होंगी। इन सिफारिशों को मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कर्मचारी एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्य सरकारों जैसे विभिन्न हितधारकों से मिले सुझावों पर भी विचार किया है। गौरतलब है कि वेतन आयोग हर 10 साल में गठित किया जाता है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की पुष्टि की थी।