मध्यप्रदेश: माताटीला बांध में नाव हादसे में सात लोगों की मौत, आठ को बचाया



मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में माताटीला बांध में नाव पलटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को सभी शव बरामद कर लिए। हादसा मंगलवार शाम को हुआ, जब 15 लोग बांध में टापू स्थित एक मंदिर जा रहे थे।  


ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को बचा लिया गया। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि लापता लड़की कुमकुम (15) का शव बुधवार शाम मिला। अन्य मृतकों की पहचान कान्हा (7), शिवा (8), छाया (14), रामदेवी (35), लीला (40) और शारदा (55) के रूप में हुई है।  


हादसे में जॉनसन लोधी नाम के 14 वर्षीय लड़के ने साहस दिखाते हुए अपनी मां और चाची को डूबने से बचाया। घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रशासन ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

Previous Post Next Post