खैर के अवैध स्लीपर ले जा रही पिकअप पकड़ी, चालक गिरफ्तार

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के नौहंगी क्षेत्र में वन विभाग ने खैर के अवैध 7 स्लीपर ले जा रही एक पिकअप को पकड़ लिया। बीट रंगस में तैनात फारेस्ट गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को जब्त कर चालक अनु हुसैन निवासी सलोह, नादौन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि फरार युवक नादौन के गगाल क्षेत्र का रहने वाला है।

मामले की पुष्टि एसएचओ सदर यादेश ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि बीएनएस की धारा 303 और फॉरेस्ट एक्ट 41, 42 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Previous Post Next Post