मेरठ: मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। उसके सीने के बाईं ओर तीन बार हमला किया गया, जबकि गर्दन और कलाई पर भी गहरे घाव के निशान मिले हैं। अत्यधिक खून बहने और शॉक लगने से उसकी मौत हुई।
12 दिन पहले हुई थी मौत: रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ की मौत करीब 12 दिन पहले हुई थी। शव पर मिले कपड़े भी सीमेंट के कारण बुरी तरह खराब हो चुके थे।
दोबारा होगी आरोपियों से पूछताछ: एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। अब तक की जांच में दो ही लोग हत्या में शामिल पाए गए हैं। पुलिस आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि हत्या की वजह क्या थी, उन्हें यह आइडिया कहां से आया और क्या इस साजिश में किसी और की भी भूमिका थी।
परिवार और दोस्तों से हो रही पूछताछ: सौरभ के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि लंदन से लौटने के बाद उसका पासपोर्ट कब तक वैध था। उसके बैकग्राउंड की जांच के लिए दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं।
सीसीटीवी और अन्य सबूतों की तलाश: घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सामान कहां से खरीदे गए। इसके अलावा, कैब ड्राइवर और घटना से जुड़े डॉक्टर से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।