बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन हमला करने वाले शूटर अब भी फरार हैं। बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में 33 वर्षीय मनजीत नड्डा, 29 वर्षीय रोहित कुमार और 24 वर्षीय रितेश शर्मा शामिल हैं। इन पर हमलावरों को भागने में मदद करने का आरोप है।
हालांकि, हमलावरों की पहचान और हमले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड तक पहुंचने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि शूटरों के ठिकाने और हमले की साजिश से जुड़ी कड़ियां जुड़ सकें।इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।