
हमीरपुर: हमीरपुर में मंगलवार को विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम जिला कार्यकारिणी की बैठक विद्युत विश्राम गृह अणु में आयोजित की गई। इस बैठक में पेंशनर्ज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार की कड़ी निंदा की गई।
बैठक की अध्यक्षता फोरम के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत बोर्ड लिमिटेड की खराब आर्थिक स्थिति का बहाना बनाकर पेंशनर्ज को उनके वित्तीय लाभों से वंचित किया जा रहा है। 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को संशोधित वेतनमानों की बकाया राशि की 50-50 हजार रुपये की पहली किश्त और 20 प्रतिशत संशोधित ग्रेच्यूटी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।
खरवाड़ा ने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीव-इन-केशमेंट और ग्रेच्यूटी की अदायगी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे पेंशनर्स में आक्रोश है। उन्होंने बोर्ड में फैली वित्तीय अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं को लेकर भी नाराजगी जताई।
पेंशनर्ज फोरम ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सभी वित्तीय लाभों का भुगतान नहीं किया गया, तो वे बोर्ड मुख्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।
इस अवसर पर फोरम के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देश राज शर्मा, महासचिव विजय शर्मा, संगठन सचिव ओम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष इंजीनियर राजिंद्र शर्मा, जोगिंद्र शर्मा, डीआर धीमान, कैलाश चंद शर्मा, राज कुमार चौधरी, देश राज धीमान, सह सचिव राकेश शर्मा, विधि चंद सनौरिया, हरि चंद वर्मा, रणवीर ठाकुर और कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
फोरम ने एकमत से निर्णय लिया कि पेंशनर्ज के हक की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा और सरकार व बोर्ड प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा ताकि पेंशनर्स को जल्द से जल्द उनके वित्तीय लाभ मिल सकें।