ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुक्रवार को नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से दोस्तों के साथ घूमने आए दो युवक नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है।
यह घटना लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीला शक्ति नहर के पास कौड़ियां पुल के आगे हुई। नहाने के दौरान नदी की गहराई का अंदाजा न लगने के कारण दोनों युवक डूबने लगे। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षित बचाए गए युवक की पहचान अखिलेश (24) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि मयंक (24) की खोजबीन जारी है। पुलिस और राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं।