तेज रफ्तार ट्रॉले की टक्कर से तीन की मौत, छह घायल



जयपुर: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर कोटपूतली के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मोरदा पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रॉले ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि कार में सवार श्रद्धालु दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में रेखा (पत्नी नरेंद्र सिंह जाट), 8 वर्षीय पार्थ (पुत्र सुनील कुमार) और कामेरा (पत्नी हरेंद्र) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक मेरठ के निवासी थे।  

घायलों में ज्योति जाट (34) निवासी खाना खेड़ा, मेरठ; रश्मि जाट (35) और हिमांशु जाट (38) निवासी थाना पलवल, हरियाणा; तथा हेमराज गुर्जर (22) निवासी थाना पाटन, जिला सीकर शामिल हैं।  

सूचना मिलते ही पनियाला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post