IPL 2025: अब राजस्थान ने भी शुरुआती तीन मैचों की लिए बदला कप्तान, इस युवा को सौंपी कमान, सैमसन को दी नई भूमिका

 



राजस्थान: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 20 मार्च को ये कंफर्म किया कि वह टीम के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। संजू सैमसन ने कहा कि रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।


वहीं, संजू सैमसन इन मैचों में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान और विकेटकीपर संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जिसके लिए उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से उन्हें विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं मिला हैं।

Previous Post Next Post