
भुच्चो मंडी: पंजाब के भुच्चो-रामपुरा नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास गौ सुरक्षा सेवा दल पंजाब के सेवादारों ने एक कंटेनर को रोका, जिसमें निर्दयता से भरी गई गायों को ले जाया जा रहा था। सेवादारों ने कंटेनर को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
सूचना मिली थी कि कोटकपूरा जिले के एक गांव में एक गौ तस्कर लंबे समय से गायों की तस्करी कर रहा है। वह गायों को निर्दयता से कंटेनर में भरकर बठिंडा, रामपुरा और बरनाला होते हुए मेवात के बूचड़खाने तक पहुंचाता था।
कंटेनर के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम बठिंडा को सूचित किया गया। थाना नथाना चौकी भुच्चो मंडी पुलिस ने टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर दो तस्करों को कंटेनर सहित पकड़ लिया। पुलिस की मौजूदगी में कंटेनर की जांच की गई, जिसमें 13 गायों को बेरहमी से बांधा हुआ पाया गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार तस्करों पर पंजाब और हरियाणा के विभिन्न थानों में चोरी, गौ हत्या और तस्करी के मामले पहले से दर्ज हैं।