वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को मिलेगी आरक्षित निचली बर्थ, रेलवे मंत्री ने की घोषणा



नई दिल्ली: रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं के लिए निचली बर्थ आरक्षित करने की घोषणा की है। यह सुविधा निचली बर्थ की उपलब्धता के आधार पर स्वतः आवंटित की जाएगी, भले ही बुकिंग के समय इसकी विशेष रूप से मांग न की गई हो।  

रेलवे मंत्री ने बताया कि स्लीपर क्लास में प्रत्येक कोच में 6 से 7 निचली बर्थ, एसी 3 टियर (3AC) में 4 से 5 निचली बर्थ और एसी 2 टियर (2AC) में 3 से 4 निचली बर्थ विशेष रूप से आरक्षित रहेंगी। कोचों की संख्या के अनुसार यह संख्या भिन्न हो सकती है। इस पहल का उद्देश्य यात्रा के दौरान इन यात्रियों को अधिक सुविधा और आराम प्रदान करना है। 

Previous Post Next Post