मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के चाकरिया गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। चौपाटी पर तेज रफ्तार ईको वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पास के कुएं में गिर गई। वैन में सवार 14 लोगों में से 12 की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त वैन गैस से चल रही थी, जिससे कुएं में गिरने के बाद गैस रिसाव शुरू हो गया और रेस्क्यू अभियान में मुश्किलें आईं। एसडीआरएफ जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरे, लेकिन घबराहट के कारण वापस लौटना पड़ा। बाद में वैन को कुएं से बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री देवड़ा खुद मौके पर पहुंचे और पूरे रेस्क्यू अभियान की निगरानी की। कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। हादसे को लेकर पूरे इलाके में शोक का माहौल है।