वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने बम होने की अफवाह फैला दी।
फ्लाइट संख्या 6ई 499 रनवे की ओर बढ़ रही थी, तभी कनाडा का नागरिक योहानाथन निशिकांत अचानक चिल्लाया कि "मेरे बैग में बम है, तुम सब मारे जाओगे।" यात्री के इस व्यवहार से विमान में दहशत फैल गई। क्रू ने तुरंत पायलट को सूचना दी और विमान को वापस एप्रन पर लाकर सभी 180 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने करीब पांच घंटे तक विमान की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। घटना के बाद आरोपी यात्री को फुलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गहन सुरक्षा जांच के बाद रविवार सुबह 7:35 बजे विमान ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। फुलपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बम की अफवाह फैलाने और विमान में दुर्व्यवहार करने के आरोप में केस दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।