मंडी/कीरतपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ कीरतपुर से मनाली फोरलेन का गरामोड़ा से मनाली तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंडोह, दवाड़ा फ्लाईओवर, झलोगी टनल, थलौट, औट, नगवाईं, भुंतर, कुल्लू, शिरड़, बिंदु ढांक और मनाली तक जगह-जगह क्षतिग्रस्त फोरलेन का जायजा लिया और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केंद्रीय मंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ लोगों की शिकायतों और मांगों के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद बालीचौकी का दौरा कर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-305 की खराब स्थिति का निरीक्षण किया और तुरंत प्रभाव से राज्य लोक निर्माण विभाग को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
माणी गांव में प्राकलन और बैली ब्रिज निर्माण
माणी गांव के दौरे के दौरान अजय टम्टा ने मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड थाची को जल्द बहाल करने और तुरंत बैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए तथा इसके लिए प्राकलन तैयार करने को कहा। इस अवसर पर बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, करसोग के दीपराज, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, कुल्लू भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष मंडी निहाल चंद शर्मा, कुल्लू के अमित सूद व डीसी अपूर्व देवगन उपस्थित रहे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके इस दौरे से रिस्टोरेशन वर्क में तेजी आएगी और सड़कें जल्द बहाल होंगी, जिससे सेब बागवानों और किसानों का नुक्सान कम होगा।
20 सितंबर तक मनाली तक फोरलेन बहाल करने का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि 20 सितंबर तक मनाली तक नैशनल हाईवे बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 201 करोड़ रुपए का तत्काल प्रावधान किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा से नष्ट हुए नैशनल हाईवे को केंद्र सरकार बेहतरीन तरीके से पुनः बहाल करेगी।