अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान होकर उसकी शादी खुद ही उसके प्रेमी से मंदिर में करवा दी। लेकिन अब यह मामला नया मोड़ ले चुका है, क्योंकि पत्नी और उसका कथित प्रेमी दोनों ही पति और पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
इस पूरी घटना की शुरुआत 2 मार्च 2025 को हुई थी, जब शिव शंकर प्रजापति की शादी उमा प्रजापति से हुई। शादी के कुछ महीनों बाद ही उमा का अपने पुराने प्रेमी से संपर्क बना रहा, जिससे पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते रहे। इन विवादों से परेशान होकर शिव शंकर ने शांति का रास्ता चुनते हुए पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में करवा दी।
शिव शंकर का कहना है कि वह खून-खराबा नहीं चाहता था और समाज की शांति के लिए उसने यह कदम उठाया। लेकिन अब पत्नी उमा का कहना है कि उसकी शादी जबरन कराई गई और उसने अपनी मर्जी से ऐसा नहीं किया। उमा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उससे हलफनामा साइन करवाया और उसका विवाह उसके भाई से करवा दिया। साथ ही, उसने पति पर किसी दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाया।
उमा के प्रेमी विशाल ने भी पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि पुलिस ने उसे उठाया, गाड़ी जब्त की और चोरी का झूठा आरोप लगाकर जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया।
वहीं, कमरौली थाना प्रभारी मुकेश का कहना है कि उमा ने अपनी मर्जी से शादी की थी और इस बारे में हलफनामा भी दिया है। उनका कहना है कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और जांच के बाद सच सामने आ जाएगा।
गांव में यह मामला चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। कुछ लोग पति के कदम को समझदारी बता रहे हैं तो कुछ इसे मजबूरी का नाम दे रहे हैं। अब पत्नी और प्रेमी के आरोपों के बाद यह विवाद और भी पेचीदा हो गया है।