उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को हुई भारी बारिश के बीच केम्पटी-यमुनापुल मार्ग पर जीवन आश्रम के पास बड़ा भूस्खलन हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए का करीब 100 मीटर हिस्सा पानी की तेज धारा में बह गया। सड़क ध्वस्त होने से इलाके में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। सड़क टूटने के कारण बड़कोट, पुरोला, मोरी और नौगांव से मसूरी होते हुए देहरादून जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देहरादून से यमुनाघाटी की ओर आने वाले लोगों को विकासनगर की तरफ से लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोग और वाहन चालक इस घटना से गहरी चिंता जता रहे हैं। प्रशासन ने यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।