लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान रायबरेली निवासी एक युवक द्वारा पिता की गंभीर बीमारी का मामला उठाए जाने पर सीएम ने मरीज को तत्काल सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का आदेश दिया।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और यूरिन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और निजी अस्पताल में इलाज कराना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने न केवल मरीज को भर्ती कराने के निर्देश दिए, बल्कि इलाज का विस्तृत एस्टिमेट भी मंगवाने को कहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद को उपचार के लिए मदद उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
जनता दर्शन में मौजूद बच्चों को मुख्यमंत्री ने दुलारते हुए टॉफी और चॉकलेट दीं, जिससे कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक और मानवीय हो गया।