दिल्ली-हरियाणा समेत एनसीआर में गैंगस्टर्स के 25 ठिकानों पर छापेमारी, 380 पुलिसकर्मी शामिल



नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार तड़के बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली, हरियाणा और पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स व उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस ऑपरेशन में 25 टीमें और करीब 380 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं, जिनमें मर्सडीज और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस को 40 लाख रुपये से अधिक नकदी, महंगी घड़ियां और अवैध हथियार भी मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टर्स की आर्थिक कमर तोड़ने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से की गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और बरामद सामान से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post