नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में दलालों पर नियंत्रण और आम यात्रियों को सुविधा देने के लिए बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्टूबर, 2025 से, किसी भी ट्रेन के लिए सामान्य आरक्षण की ऑनलाइन बुकिंग खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट केवल आधार-प्रमाणित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि रात 12:20 बजे बुकिंग शुरू होने के बाद 12:35 बजे तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट उनके आधार कार्ड से वेरिफाइड होगा। जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, उन्हें 12:35 बजे तक प्रतीक्षा करनी होगी।
सामान्य टिकटों की एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले रोजाना आधी रात 12:20 बजे से शुरू होती है। बड़े त्योहारों जैसे दीपावली, छठ पूजा, होली और शादी सीजन में बुकिंग विंडो खुलते ही कुछ ही मिनटों में टिकटें बिक जाती हैं। इसी दौरान दलाल सक्रिय हो जाते हैं, जिससे आम यात्रियों को कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। रेलवे का यह नया कदम इसी समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है, ताकि शुरुआती 15 मिनट में केवल वास्तविक यात्री ही टिकट बुक कर सकें और उनके कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ सके।
बता दें कि रेलवे ने इसी साल जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार ऑथेंटिफिकेशन अनिवार्य किया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए थे।