हाथरस मेले में आवारा सांड घुसा, पंजाबी दरबार कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी



हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित दाऊजी महाराज मेले में रविवार को पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जब एक आवारा सांड दर्शकों की भीड़ में घुस गया और जमकर उत्पात मचाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के मंच पर कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे, तभी अचानक सांड भीड़ में पहुंचा और लोगों को उठाकर पटकने लगा। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांड के बेकाबू होकर दौड़ने और लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। पंडाल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सांड को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक यह मेला क्षेत्र में उत्पात मचाता रहा। अंततः स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सांड को मेला क्षेत्र से बाहर निकाला गया।

सांड के हमले में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मेडिकल टीम तैनात कर दी है और मेला आयोजकों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएं।

दाऊजी महाराज मेला परिसर में आयोजित पंजाबी दरबार कार्यक्रम में कई चर्चित कलाकार प्रस्तुति देने पहुंचे थे और आयोजन स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई थी। ऐसे में आवारा पशु का भीड़ में घुस आना प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी संकेत करता है।

Previous Post Next Post